पटना : चिराग पासवान की नीतीश कुमार से मुलाकात, बिहार की राजनीति में नए समीकरण के संकेत
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में अटकलों को तेज कर दिया है। इस मुलाकात को चुनाव पूर्व गठजोड़ और संभावित सीट बंटवारे की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
इस खास मुलाकात में चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी नजर आए। मुलाकात की तस्वीरों में देखा गया कि चिराग ने नीतीश को गुलदस्ता भेंट किया और दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी, जिससे यह संकेत मिला कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
हालांकि, इस मुलाकात में किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जरूर हुई है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में फिलहाल चिराग पासवान की पार्टी का एक भी विधायक नहीं है, इसके बावजूद पार्टी की तरफ से इस बार 40 से ज्यादा सीटों की मांग किए जाने की चर्चा है।
इस मुलाकात से पहले पटना के कई स्थानों पर “बिहार का सीएम चिराग चाहिए” जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें चिराग पासवान को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की जनता से मांग की गई थी। पोस्टर में लिखा गया था – “बिहार कर रहा है इंतजार, ताजपोशी का इंतजार। चिराग के स्वागत को तैयार है बिहार। दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए।
हालांकि, चिराग पासवान खुद कई मौकों पर मुख्यमंत्री बनने की बात से इनकार कर चुके हैं, लेकिन उनके लगातार बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने और चुनाव से पहले बड़े नेताओं से मेल-मुलाकात से यह साफ है कि वे राज्य की सियासत में बड़ा रोल निभाना चाहते हैं।
About The Author
