पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा चाक-चौबंद

 पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा चाक-चौबंद

पटना। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐक्शन मोड में आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से कड़ा कर दिया गया है।

धमकी की जानकारी मिलते ही टाउन डीएसपी दीक्षा की अगुवाई में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम को कोर्ट परिसर में भेजा गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। वकीलों तक को जांच से गुजरना पड़ रहा है। सिविल कोर्ट के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं। ऐसे में पटना सिविल कोर्ट को मिली धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है। प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रहा है।

टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया, “मामले की जांच की जा रही है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। तकनीकी टीम इसकी पड़ताल कर रही है कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया है। हम किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले 5 जनवरी 2024 को भी पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वह धमकी भी ई-मेल के माध्यम से आई थी। तब एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स की मदद से कोर्ट कैंपस की तलाशी ली गई थी। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND