पटना: पूर्व भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला

पटना: पूर्व भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते दिख रहे हैं। राज्य की राजधानी पटना से सटे पुनपुन इलाके में शनिवार की देर रात पूर्व भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष और ग्रामीण पशु चिकित्सक सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता सुरेंद्र केवट शनिवार की रात अपने गांव शेखपुरा स्थित घर में भोजन करने के बाद बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 के किनारे अपने खेत में मोटर बंद करने गए थे। खेत पर केबिन बना हुआ था, जहां से वह सिंचाई कार्य देखते थे।

बताया जाता है कि मोटर बंद कर सुरेंद्र केवट जैसे ही अपनी बाइक पर सवार होने लगे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधी वहां आ धमके। अपराधियों ने सुरेंद्र केवट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरेंद्र केवट को करीब चार गोलियां मारी गईं। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़े। गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। खून से लथपथ सुरेंद्र केवट को आनन-फानन में पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र केवट भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष होने के बावजूद राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वे शेखपुरा गांव में परिवार के साथ रहते थे और एक ग्रामीण पशु चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे। साथ ही खेती-किसानी में भी जुटे हुए थे। उनकी क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान थी और लोग उन्हें एक मिलनसार नेता के तौर पर जानते थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पीपरा थाना अध्यक्ष आरके पाल ने बताया, “मैं खुद पटना एम्स पहुंचा था, लेकिन तब तक भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है। डीआईटी टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है ताकि हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश या किसी निजी दुश्मनी की भी संभावना हो सकती है, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला

भाजपा नेता की हत्या के बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “राजधानी पटना में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है। ये घटना किससे कहें और क्या कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं है और ना ही गलती स्वीकार करने वाला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “शेखपुरा गांव में सुरेंद्र केवट ग्रामीण पशु चिकित्सक थे, जो अपने खेत में पटवन कर रहे थे। देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। डीआईटी टीम को भी बुलाया गया है। पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है।

Views: 22
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND