पटना: गौ ज्ञान फाउंडेशन ने 4 पशु तस्करों को पकड़ा, 31 मवेशियों का रेस्क्यू

पटना: गौ ज्ञान फाउंडेशन ने 4 पशु तस्करों को पकड़ा, 31 मवेशियों का रेस्क्यू

पटना। बिहार के नौबतपुर में गौ ज्ञान फाउंडेशन की सतर्कता से पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। फाउंडेशन की टीम ने टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें 31 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। इनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी थी। मवेशियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर तस्करी की जा रही थी। मौके पर मौजूद टीम ने चार तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

गौ ज्ञान फाउंडेशन की सेविका लता देवी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इस पर फाउंडेशन के सदस्य सूरज कुमार, प्रिंस कुमार और मनीष कुमार तुरंत नौबतपुर टोल प्लाजा पहुंचे। वहां ट्रक से मवेशियों के कराहने की आवाजें सुनाई दीं, जिससे शक गहराया। जब वाहन रोकर तलाशी ली गई, तो मामले का खुलासा हुआ।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान, ट्रक जब्त

नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक (BR53G/9147) को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवादा के बबलू यादव, बबन यादव, रोहतास के अयूब कुरैशी और अरवल के मोहम्मद रहमत उल्लाह कुरैशी के रूप में हुई है।

वन देवी गौशाला भेजे गए मवेशी

रेस्क्यू किए गए मवेशियों को उचित देखभाल के लिए वन देवी गौशाला भेज दिया गया है। इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन तस्करों का कोई बड़ा गिरोह से संबंध तो नहीं है।

पशु तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पशु तस्करी को लेकर सख्ती बरती जाएगी। जिले में पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इन तस्करों का नेटवर्क राज्य से बाहर तक फैला हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।