पटना: IAS शुभम कुमार और IRS प्रियांगी मेहता ने रचाई शादी
पटना। पटना के एक नामी रिसॉर्ट में रविवार को एक खास और चर्चित शादी समारोह संपन्न हुआ, जिसमें यूपीएससी टॉपर और IAS अधिकारी शुभम कुमार और IRS अधिकारी प्रियांगी मेहता ने एक-दूजे के संग सात फेरे लिए। इस प्रतिष्ठित शादी ने सिर्फ प्रशासनिक हलकों में ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में लोगों का ध्यान खींचा।
शुभम कुमार, जो 2020 में UPSC टॉपर बने थे, बिहार के कटिहार जिले के कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद IIT मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech किया। वर्ष 2018 में ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद शुभम ने UPSC की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में 2020 में पहला स्थान हासिल कर देशभर में टॉप किया।
UPSC में टॉप करने के बाद उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया और वर्तमान में वे भागलपुर नगर निगम में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम देवी एक गृहिणी हैं। शुभम की सफलता ने पूरे राज्य में युवाओं को प्रेरित किया था।
IRS अधिकारी बनीं प्रियांगी मेहता, BPSC में टॉप करने के बाद UPSC में भी रची सफलता की कहानी दूसरी ओर, प्रियांगी मेहता पटना सिटी के संदलपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में कदम रखा। प्रियांगी ने पहले BPSC की 68वीं परीक्षा में टॉप किया, और फिर 2021 में UPSC में 261वीं रैंक हासिल कर IRS सेवा में चयनित हुईं। प्रियांगी की मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि उन्होंने लगातार दो बड़ी परीक्षाओं में सफलता पाई और आज वो देश की एक प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी बनीं। 1 जून 2025 को शुभम कुमार और प्रियांगी मेहता ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। इस मौके पर दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों के अलावा प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारी और शुभचिंतक भी शामिल हुए। विवाह समारोह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और यह जोड़ी लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।
About The Author
