पटना: इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र और सहयोगी दिनेश अग्रवाल गिरफ्तार
पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र को उनके सहयोगी दिनेश कुमार अग्रवाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आयकर निर्धारण की फेसलेस योजना में भारी गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
सीबीआई की जांच में सामने आया है कि विजेंद्र और दिनेश कुमार अग्रवाल ने आयकर विभाग की फेसलेस स्कीम से जुड़ी गोपनीय जानकारी अवैध तरीके से इकट्ठा की थी। इसके बाद इन जानकारियों का दुरुपयोग कर आर्थिक लाभ लेने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि योजना के तहत होने वाली पारदर्शी कार्यप्रणाली को भी इन आरोपियों ने प्रभावित करने का प्रयास किया। इसके बदले रिश्वत ली गई थी, जिसकी पुष्टि जांच एजेंसी ने की है।
इस मामले में सीबीआई ने 6 फरवरी 2025 को दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरु और केरल में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इन जगहों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य सबूत बरामद किए गए थे। जांच में मिले सबूतों के आधार पर अब विजेंद्र और दिनेश कुमार अग्रवाल की गिरफ्तारी की गई है।
About The Author
