पटना: लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन, एक बार फिर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय

पटना: लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन, एक बार फिर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। पटना स्थित वीरचंद पटेल पथ पर राजद के प्रदेश कार्यालय परिसर में बने केंद्रीय कैंप कार्यालय में उन्होंने अपना नामांकन पत्र सौंपा।

लालू यादव ने अपना नामांकन पत्र राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे और राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन को सौंपा। इस मौके पर उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी सहित कई प्रमुख नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। पार्टी संविधान के अनुसार यह केवल एक औपचारिक प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जा रहा है। राजद के सांगठनिक सत्र 2025–28 के तहत हो रहे चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण चरण राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव है।

राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है। उसी दिन अपराह्न 4 बजे प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव डॉ. रामचंद्र पूर्वे और चित्तरंजन गगन की निगरानी में कराया जाएगा।

पार्टी के कैंप कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। राजनीतिक हलकों में यह तय माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं और यह राजद की आगामी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

Views: 25
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND