पटनावासियों का मेट्रो का इंतजार बढ़ा, 15 अगस्त को नहीं होगा उद्घाटन

पटनावासियों का मेट्रो का इंतजार बढ़ा, 15 अगस्त को नहीं होगा उद्घाटन

पटना। पटना में मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए निराशाजनक खबर है। 15 अगस्त को मेट्रो के उद्घाटन की जो तैयारी चल रही थी, उसे अब टाल दिया गया है। नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा संबंधी खामियों को दूर करने के बाद ही मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन से पहले मेट्रो का ट्रायल भी किया जाएगा। मेट्रो रेल की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने पटना मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया है, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले, पटना मेट्रो को 15 अगस्त से न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल स्टेशन होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक दौड़ाने की तैयारी थी।

मेट्रो के कोच और रूट की जानकारी

20 जुलाई को पुणे से पटना लाई गई तीन कोच वाली मेट्रो की रैक में हर कोच की क्षमता करीब 300 यात्रियों की होगी, जिसमें 50 से 55 सीटें होंगी। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर पांच स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं: न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन, खेमनीचक स्टेशन, मलाही पकरी स्टेशन फिलहाल, पहले चरण में मेट्रो को न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक ही चलाने की योजना थी।

परियोजना की लागत और भविष्य

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के सहयोग से बन रहे इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 13,925 करोड़ रुपये है। पटना मेट्रो का शुरुआती कॉरिडोर 32 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा होने में अभी और समय लगेगा। जैसे-जैसे नए स्टेशन बनकर तैयार होते जाएंगे, वैसे-वैसे वहां मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND