पटना : रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने पारिवारिक कलह से तंग आकर की आत्महत्या
पटना। राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदर बगीचा स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रिटायर्ड डीएसपी के बेटे नीरज कुमार (40) ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से न सिर्फ मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, बल्कि पूरे अपार्टमेंट में भी सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार शराब के नशे का आदी था और किसी प्रकार का कोई स्थायी रोजगार नहीं करता था। इसके चलते उसका पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। अपार्टमेंट के अन्य निवासियों ने भी पुष्टि की है कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच घरेलू कलह आम बात हो गई थी। बताया जा रहा है कि तनाव और कलह से परेशान होकर नीरज ने शुक्रवार देर रात अपने आवास पर सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में कई अहम बातें लिखी गई हैं, जिन्हें लेकर पुलिस गंभीरता से अध्ययन कर रही है। हालांकि, अब तक सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से भी इस विषय पर पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के असल कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो सके।
About The Author
