पटना: बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पटना: बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पटना। राजधानी पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत धाना गांव में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात में बालू कारोबारी रमाकांत यादव (45 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब रमाकांत अपने घर के पास बगीचे में टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां दाग दीं और भाग निकले। गोली लगते ही रमाकांत जमीन पर गिर पड़े। परिजन और गांव के लोग आनन-फानन में उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रमाकांत की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी इस घटना के बाद मातम पसर गया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। रमाकांत यादव पिछले कई वर्षों से बालू के कारोबार से जुड़े थे। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल सभी एंगल पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा या पुरानी दुश्मनी की भी आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि रमाकांत यादव के बड़े भाई उमाकांत यादव की भी करीब 15 साल पहले इसी तरह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिवार पर एक बार फिर वही दर्दनाक हादसा टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही रानी तालाब थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजन रमाकांत को अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Views: 25
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND