पटना :SSP अवकाश कुमार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 थानों के थानेदार बदले गए कई प्रमुख थानों में नई नियुक्ति
अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कसावट को लेकर पटना पुलिस की बड़ी कवायद
पटना। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने राजधानी के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, आलमगंज, हवाई अड्डा, खगौल और पंडारक थानों के प्रभारी प्रभावित हुए हैं। पुलिस महकमे में यह बदलाव अपराध नियंत्रण, प्रशासनिक कसावट और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
इस क्रम में बुद्धा कॉलोनी थाना के थानेदार सदानंद शाह को पुलिस केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह विजय कुमार यदुवेंदु को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, पाटलिपुत्र थाना के प्रभारी राजकिशोर कुमार को भी पुलिस केंद्र बुला लिया गया है और उनके स्थान पर कुमार रौशन को पाटलिपुत्र थाना की जिम्मेदारी दी गई है। रौशन इससे पहले खगौल थाना में प्रभारी के पद पर तैनात थे।
मोकामा थाना के प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय को हटाकर दीघा थाना में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि हवाई अड्डा थाना में तैनात संतोष कुमार को मोकामा की कमान सौंपी गई है। बिहटा थाना के प्रभारी राजकुमार पांडेय को हटाकर पुलिस केंद्र बुलाया गया है और उनके स्थान पर शशि कुमार राणा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आलमगंज थाना के प्रभारी राजीव कुमार को हटाकर फुलवारी शरीफ में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है। अब आलमगंज थाना की जिम्मेदारी राहुल कुमार ठाकुर को सौंपी गई है। उधर, साइबर थाना में तैनात अमित कुमार को अब हवाई अड्डा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
खगौल थाना की जिम्मेदारी अब राजकुमार सिंह को दी गई है, जबकि पंडारक थाना की प्रभारी साधना कुमार को पद से हटाकर पुलिस केंद्र बुला लिया गया है।इस व्यापक तबादले से राजधानी में पुलिस प्रशासन की नई संरचना तैयार हो गई है, जिससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है।
About The Author
