पटना : दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, मौके से मिला 3 खोखा

पटना : दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, मौके से मिला 3 खोखा

पटना। राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को दिनदहाड़े सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वकील जितेंद्र कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने न केवल स्थानीय लोगों को सन्न कर दिया, बल्कि पटना में बढ़ते अपराध पर चिंता और आक्रोश भी बढ़ा दिया है।

घटना उस वक्त घटी जब जितेंद्र महतो रोजाना की तरह दोपहर में अपने मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर चाय पीने के लिए निकले थे। चाय पीकर लौटते समय जैसे ही वह सड़क पर पहुँचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बेहद निश्चिंत और प्रोफेशनल अंदाज़ में आए थे और वारदात को अंजाम देकर फौरन फरार हो गए। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घायल वकील को पीएमसीएच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर तीन खोखे बरामद हुए हैं, जिससे साफ है कि हत्यारों ने नज़दीक से गोलियां चलाईं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

जितेंद्र कुमार महतो, जो मूल रूप से मोहम्मदपुर के रहने वाले थे, पटना सिविल कोर्ट में वकालत करते थे। हालांकि, परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने करीब दो साल से कोर्ट जाना बंद कर दिया था और प्रॉपर्टी के कारोबार में सक्रिय थे। उनके पास कई दुकानें थीं, जिन्हें उन्होंने किराए पर दे रखा था। ऐसे में पुलिस हत्या की वजह को संपत्ति विवाद या निजी रंजिश के एंगल से भी खंगाल रही है। वारदात के बाद इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल है। लोग खुलकर कुछ कहने से कतरा रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर अपराधियों के हौसले बुलंद होने पर गुस्सा साफ झलक रहा है।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्या ने राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Views: 49
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND