पटना: 19 जुलाई को लगेगा महा रोजगार मेला, 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, 200 कंपनियां होंगी शामिल
बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले मुफ्त रजिस्ट्रेशन होगा
पटना। बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 19 जुलाई को महा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में करीब 200 कंपनियां हिस्सा लेंगी और लगभग 5000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार मेले में आईटी, फार्मा, ई-कॉमर्स, मैन्युफैक्चरिंग समेत कई सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। युवाओं के लिए ऑन द स्पॉट इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है, जहां सफल उम्मीदवारों को वहीं ऑफर लेटर भी दिया जाएगा।
इस मेले में रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन लिंक, मिस्ड कॉल नंबर या जिला स्तर पर उपलब्ध ऑफलाइन फॉर्म के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। रोजगार मेले को लेकर बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा हमारे प्रदेश में हजारों युवा डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहे हैं। इस रोजगार मेले के जरिए हम उन्हें नौकरी दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार नहीं है, फिर भी कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी की सोच इतनी मजबूत है कि हम बिना सत्ता में रहे भी युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ वोटबंदी, नोटबंदी, रोजगारबंदी में लगी है। उनका आरोप था कि बिहार में “नौकरीबंदी” का माहौल है।
रोजगार मेले में 12वीं पास से लेकर पीएचडी तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। इसमें युवाओं से कहा गया है कि वे अपना रिज्यूमे साथ लेकर आएं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने कहा जहां युवाओं को रोजगार चाहिए, वहां उन्हें नशे की ओर धकेला जा रहा है। हमारा प्रयास है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिले ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह कदम बिहार कांग्रेस की ओर से एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह अब सत्ता में न रहते हुए कांग्रेस कर रही है। राजेश राम ने कहा जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, हमने 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया था। न कहीं पेपर लीक हुआ और न ही कोई घोटाला। आज कांग्रेस सत्ता में न होते हुए भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।
About The Author
