पटना : एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग

पटना : एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग

पटना। बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गुरुवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। हवाई यातायात पर भी कोई असर नहीं पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने से पहले वहां वेल्डिंग और स्टील कटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस कटिंग की चिंगारी आसपास रखे सामान पर गिर गई, जिससे आग भड़क गई। देखते ही देखते धुएं का घना गुबार परिसर में फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही परिसर में तैनात अग्निशमन दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, आग ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा मौजूद अग्निशमन यंत्रों से बुझा दी गई। इसके अलावा सीआईएसएफ कर्मियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तत्काल अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।

एयरपोर्ट के अग्नि बचाव वाहन (AFRV) ने भी तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। एएआई ने बयान जारी कर कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन पूरी तरह सामान्य रहा। गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर पुराने टर्मिनल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत पहले से ही वहां से जरूरी सामान को हटा लिया गया था। आग की घटना से कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, आग के दौरान एयरपोर्ट परिसर में धुएं का घना गुबार देखा गया, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND