विमान हादसे में पटना की बेटी मनीषा थापा की मौत, परिवार में मातम
पटना। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे में पटना की रहने वाली एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल थीं।
मनीषा का परिवार राजधानी पटना के महुआ बाग, फुलवारीशरीफ इलाके में रहता है। मूल रूप से उनका परिवार नेपाल के विराटनगर से ताल्लुक रखता है, लेकिन लंबे समय से पटना में ही बस गए थे।
मनीषा के पिता राजू थापा बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और फिलहाल बेगूसराय में पोस्टेड हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। उनकी मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं और भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है।
मनीषा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही। वह पटना के दीघा स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज की छात्रा रही थीं। पहले उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस में काम शुरू किया और बाद में एयर इंडिया की केबिन क्रू टीम का हिस्सा बन गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, मनीषा बहुत होनहार, मिलनसार और अनुशासित युवती थी।
गुरुवार को हुए विमान हादसे में मनीषा एयर होस्टेस के तौर पर ड्यूटी पर थीं। जब हादसे की खबर आई तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि अब मनीषा की वो मुस्कुराहट कभी नजर नहीं आएगी।
मनीषा की असमय मृत्यु से उनके सहपाठी, पड़ोसी और परिचित स्तब्ध हैं। सबका कहना है कि इतनी प्यारी और मेहनती लड़की इस तरह चली जाएगी, यह कल्पना भी नहीं की जा सकती।
यह हादसा सिर्फ एक विमान दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों के सपनों का अंत है। मनीषा जैसी होनहार बेटियों की असमय मृत्यु से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
About The Author
