प्रशांत किशोर पर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आरोप, साइबर सेल में की शिकायत
पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनवाने का गंभीर आरोप लगाया है। जायसवाल का दावा है कि प्रशांत किशोर की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नाम पर फर्जी पेज बनाकर जन सुराज से जुड़ी खबरें प्रचारित की जा रही हैं।
साइबर सेल में की गई शिकायत
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि इन फर्जी आईडी से फैलाई जा रही भ्रामक पोस्ट, वीडियो और कंटेंट की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
‘नैतिकता से गिर चुकी है राजनीति’
प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह घटिया राजनीति है। प्रशांत किशोर जनता को गुमराह कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन अब बिहार की जनता जागरूक है।” उन्होंने कहा कि लगभग एक दर्जन से अधिक फर्जी पेज बनाए गए हैं, जो बीजेपी के नाम पर पार्टी विरोधी बातें फैला रहे हैं।
BJP की सख्त चेतावनी
जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फर्जी पेजों को बंद कराने के लिए साइबर थाना को आवेदन दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र के साथ यह धोखा है और पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
About The Author
