बिहार चुनाव की तैयारी तेज, 29-30 मार्च को अमित शाह का दौरा

बिहार चुनाव की तैयारी तेज, 29-30 मार्च को अमित शाह का दौरा

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, और सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 और 30 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बीजेपी और एनडीए के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे और गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीट बंटवारे और जातीय समीकरण पर मंथन

अमित शाह के दौरे में सबसे अहम मुद्दा सीट बंटवारे का फॉर्मूला रहेगा। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएसपी के बीच सीटों का तालमेल और जातीय समीकरण पर गहन चर्चा होगी। साथ ही, विपक्षी दलों की रणनीति का जवाब देने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

29 मार्च: पटना में मैराथन बैठकें

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, अमित शाह 29 मार्च की रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वे पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों के साथ दो घंटे की बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठन की तैयारियों, बूथ प्रबंधन और सामाजिक समीकरणों पर चर्चा होगी। इसके बाद बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान को प्रभावी बनाने और विपक्ष को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

30 मार्च: गोपालगंज में चुनावी बिगुल

अमित शाह दौरे के दूसरे दिन पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिए बीजेपी अपनी नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।

डिजिटल प्रचार और गठबंधन में तालमेल पर जोर

चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल कैंपेनिंग की समीक्षा होगी। साथ ही, एनडीए के सभी घटक दलों में बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने और असंतोष को दूर करने की योजना बनेगी। अमित शाह का यह दौरा बिहार की राजनीति में बड़ा असर डाल सकता है। इसे एनडीए को मजबूत करने और बीजेपी की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Views: 5
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।