प्रधानमंत्री मोदी 29-30 मई को बिहार दौरे पर, पटना से लेकर औरंगाबाद व गोपालगंज तक देंगे विकास की सौगातें

नबीनगर में सुपर थर्मल पावर प्लांट की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी 29-30 मई को बिहार दौरे पर, पटना से लेकर औरंगाबाद व गोपालगंज तक देंगे विकास की सौगातें

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से करेंगे, जहां वे 65150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल के शुरू होते ही पटना एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ सालाना हो जाएगी, जबकि दैनिक उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 तक पहुंचने की उम्मीद है। यह टर्मिनल न केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक निवेश को भी नया आयाम देगा।

                             योजनाओं की झलकियां
योजना/परियोजना स्थान लागत लाभ
नया टर्मिनल भवन पटना एयरपोर्ट एक करोड़ सालाना यात्री क्षमता, 75 फ्लाइट
सुपर थर्मल पावर प्लांट नबीनगर, औरंगाबाद ₹29947.91 करोड़ 1500 मेगावाट बिजली, रोजगार
एलिवेटेड रोड गोपालगंज ₹184.9 करोड़ 2.75 किमी लंबी, शहर को जाम से राहत

पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे बिहार बीजेपी के सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे। बूथ सशक्तीकरण अभियान पर विशेष चर्चा होगी, जो बीजेपी के मिशन बिहार 2025 की रीढ़ साबित हो सकता है।

अपने दौरे के दूसरे दिन, 30 मई को प्रधानमंत्री औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। यह प्लांट एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन संयंत्र होगा, जिससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना से राज्य में ऊर्जा संकट कम होगा और उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

प्रधानमंत्री गोपालगंज शहर की बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। 184.9 करोड़ रुपये की लागत से बनी 2.75 किलोमीटर लंबी यह सड़क शहर को भीषण जाम से राहत दिलाएगी। निर्माण की जिम्मेदारी एएससी इंफ्रा कंपनी ने ली थी और अब यह पूरी तरह तैयार है। इस परियोजना से एनएच-27 पर ट्रैफिक की सुगमता बढ़ेगी और नागरिकों को तेज, सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Views: 25
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND