चुनावी साल में फिर बिहार दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा
पटना/मोतिहारी। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी इस महीने 18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा करेंगे। इस रैली को लेकर नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी मोतिहारी यात्रा के दौरान महिलाओं और लड़कियों के लिए कोई बड़ी सौगात देने का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंच रहे हैं। वे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। सम्राट चौधरी का मोतिहारी आगमन दोपहर करीब 1 बजे निर्धारित है।
भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों चंपारण क्षेत्र को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने की संभावना है। वहीं, पीएम महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्राएं लगातार बढ़ गई हैं। लगभग हर महीने वे राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास कर रहे हैं। हाल ही में 20 जून को पीएम मोदी ने सीवान में जनसभा को संबोधित किया था, जहां करीब 6 हजार करोड़ रुपये की शहरी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी। इस मौके पर उन्होंने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले वे पटना, बिक्रमगंज (रोहतास) और मधुबनी में भी रैलियां कर चुके हैं।
About The Author
