पटना: पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेल ADG आवास से टकराई SUV, शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी, 3 युवक हिरासत में
पटना। मंगलवार रात पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया, जब नशे में धुत तीन युवकों की तेज रफ्तार SUV कार रेल ADG बच्चू सिंह मीणा के आवास के पास बने दरवाजे से जा टकराई। यह हादसा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और आवास का लोहे का दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि SUV का नंबर BR 19P 0777 है, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया है। कार की तलाशी लेने पर उसमें शराब की एक बोतल भी मिली है, जिससे पुष्टि होती है कि गाड़ी नशे की हालत में चलाई जा रही थी।
SUV में तीन युवक सवार थे, जिनमें से सभी नशे में पाए गए। पुलिस के अनुसार जब कार रेल ADG के आवास के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे आवास के मुख्य गेट में टक्कर मार दी। गेट की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत शास्त्रीनगर थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि हादसे में घायल तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनमें से एक युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है, जबकि दो अन्य झारखंड से हैं। वर्तमान में तीनों पटना के कृष्णापुरी इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि चूंकि तीनों घायल थे, इसलिए उनसे पूछताछ तत्काल नहीं हो सकी, लेकिन इलाज के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई है।
About The Author
