लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा भाजपा में शामिल, पटना में सैकड़ों समर्थकों ने थामा दामन

लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा भाजपा में शामिल, पटना में सैकड़ों समर्थकों ने थामा दामन

पटना। लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यह मिलन समारोह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर स्वाति मिश्रा भी मौजूद रहीं। उनके साथ मंच पर भाजपा नेता मंगल पांडेय, संजय सरावगी, और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस दौरान राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव हरिवंश पासवान, पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और नेता भी भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “भाजपा न किसी जाति की है, न परिवार की—यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हम दिल से जोड़ते हैं, यही भाजपा की ताकत है।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का कार्य कर रही है।

जायसवाल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को आज विपक्ष भी स्वीकार कर रहा है। पाकिस्तान तक यह मान चुका है कि भारत ने उनके एयरबेस को नष्ट किया।” उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों को छुआ है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND