पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरजेडी का ‘माई बहिन सम्मेलन’, तेजस्वी रहेंगे मुख्य अतिथि
पटना। पटना के बापू सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल करेंगी। 'माई बहिन सम्मेलन' नामक इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले इस सम्मेलन को महिला वोटरों को एकजुट करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। आरजेडी की कोशिश है कि महिलाओं को अपने पक्ष में किया जाए और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जाएं।
युवा चौपाल में भी सरकार पर हमला
इससे पहले 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आरजेडी ने ‘युवा चौपाल’ का आयोजन किया था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "2025 में हमारी सरकार बनेगी। बिहार सबसे युवा प्रदेश है, जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। यह सरकार थोड़े दिन और रही, तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी।
पोस्टरों के जरिए मोदी-नीतीश पर तंज
युवा चौपाल में पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया। आरजेडी युवा मोर्चा ने पोस्टर लगाकर लिखा "देश-प्रदेश को अब बूढ़े नेता नहीं चाहिए, युवाओं का दौर है।" पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को युवा नेतृत्व के रूप में आगे लाने का संदेश दिया।अब महिला सम्मेलन के जरिए आरजेडी अपनी रणनीति को और धार देने की कोशिश में है। इसे आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
About The Author
