पटना: बापू सभागार में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित उत्थान पर दिया जोर

पटना: बापू सभागार में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित उत्थान पर दिया जोर

पटना। पटना के बापू सभागार में बुधवार को संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शुरू से ही अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कई बड़े कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, "पहले कोई कुछ करता था क्या? यह सब हमलोगों ने मिलकर किया है।

नीतीश कुमार ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल था, लेकिन अब लोग रात 10-11 बजे तक भी बेखौफ घूम सकते हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में वे मंत्री थे और उन्होंने ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि आज भी वे पूरे बिहार में घूमकर हर विकास कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

लोकतंत्र में जनता तय करती है प्रधानमंत्री: सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "गांधी परिवार यह सोचता है कि इस देश का वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री कोई और नहीं बन सकता। लेकिन, उन्हें यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता तय करती है कि प्रधानमंत्री कौन होगा।

नीतीश कुमार ने दलितों के लिए सबसे ज्यादा काम किया: अशोक चौधरी

मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी भी राज्य के दलित मुख्यमंत्री ने दलितों के लिए उतना काम नहीं किया, जितना नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में जब सरकार जनता के बीच गई थी, तब विकास मित्रों की वेतन वृद्धि की मांग की गई थी, जिसे सरकार ने पूरा किया।

नित्यानंद राय ने की मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं को अपनाकर समाज में समानता और भाईचारा बढ़ाने की जरूरत है।

संत रविदास के विचारों को आगे बढ़ाया जा रहा है

पूर्व मंत्री जनक राम ने इस समारोह के आयोजन को लेकर कहा कि बिहार में विकास मित्रों समेत संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि "संत रविदास ने अपने पूरे जीवन में पाखंड और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष किया। आज उनके विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND