गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: शेरू गैंग के शूटर गिरफ्तार, कोलकाता से तीन हिरासत में
पटना। पारस अस्पताल में 17 जुलाई को दिनदहाड़े हुई कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। हत्याकांड की साजिश शेरू गैंग ने रची थी, जिसकी पुष्टि होते ही पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई की जानकारी एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने दी।
सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या एक सुपारी किलिंग का नतीजा थी। बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन को मारने की सुपारी शेरू ने पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से ही तौसीफ नाम के शूटर को दी थी। इसके बदले में 10 लाख रुपये की डील हुई थी। शेरू खुद फिलहाल पुरुलिया जेल में बंद है, लेकिन उसने जेल से ही इस खौफनाक वारदात की पूरी साजिश रची।
शूटर वारदात के तीन दिन पहले ही पटना के समनपुरा इलाके में पहुंच गए थे और पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाया। यह ठिकाना उन्हें समनपुरा के ही एक स्थानीय अपराधी ने मुहैया कराया था। तीन दिनों तक लगातार अस्पताल की रेकी की गई और पूरी योजना को अंजाम देने की तैयारी की गई।
जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य शूटर तौसीफ का पारस अस्पताल के कुछ कर्मियों से पहले से संपर्क था। कुछ महीने पहले उसका एक दोस्त अस्पताल में भर्ती था, जहां आने-जाने के क्रम में उसका परिचय कुछ स्टाफ से हुआ था। इस वजह से उसे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और मूवमेंट की पूरी जानकारी मिल गई थी। अब पुलिस की जांच की जद में अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी आ गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने अस्पताल के कुछ स्टाफ से लंबी पूछताछ की और अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा में लगे गार्डों की सूची भी मांगी है। इस सनसनीखेज मामले में पटना पुलिस ने समनपुरा से जिशान समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और हत्याकांड की पूरी साजिश का जल्द खुलासा होगा। पटना पुलिस, STF और क्राइम ब्रांच की टीमें पटना, आरा, बक्सर, गया और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड से जुड़ा नेटवर्क बड़ा और संगठित है, जिसमें जेल के अंदर से लेकर बाहर तक पूरा तंत्र सक्रिय रहा।
क्या है पूरा मामला?
17 जुलाई को दिनदहाड़े पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर काफी प्रोफेशनल अंदाज़ में अस्पताल के भीतर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस घटना ने पटना की सुरक्षा व्यवस्था और प्राइवेट अस्पतालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब जबकि शेरू गैंग की संलिप्तता सामने आ चुकी है और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, पटना पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। लेकिन इस वारदात ने यह भी जाहिर कर दिया है कि अपराध की दुनिया में नेटवर्क अब जेल की चारदीवारी से बाहर नहीं, बल्कि अंदर से भी चलाए जा रहे हैं।
About The Author
