विक्रम में STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद छह शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
पटना। बिहार की राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और आपराधिक सामग्री भी बरामद की गई है।
बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, STF और पटना पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि विक्रम क्षेत्र में कुछ शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर एक विशेष टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया।जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, अपराधियों ने खुद को घिरा देख भागने की कोशिश की और इसी दौरान पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी विशाल कुमार घायल हो गया।
आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी दर्ज की गई। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रम क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई के कारण किसी भी जवान को चोट नहीं आई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई इतनी फुर्तीली रही कि सभी अपराधियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
About The Author
