बिहार: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, शीशा टूटा, आरोपी की तलाश तेज
पटना। बिहार में रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। बरौनी-कटिहार रेलखंड पर सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र के थानाबिहपुर के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसमें ट्रेन का शीशा टूट गया। हालांकि, गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना सोमवार को उस समय हुई जब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) खगड़िया से खुलने के बाद थानाबिहपुर के नजदीक पहुंची थी। अचानक बाहर से किसी ने तेज पत्थर ट्रेन पर फेंका, जिससे कोच संख्या ई-1 की खिड़की का शीशा टूट गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री संजय कुमार, जो मोतिहारी के निवासी हैं, ने बताया कि वह एनजेपी जा रहे थे और हादसे के वक्त वही उस खिड़की के पास बैठे थे। संजय कुमार ने कहा कि जैसे ही ट्रेन थानाबिहपुर के पास पहुंची, अचानक तेज आवाज के साथ शीशा चकनाचूर हो गया, जिससे सभी यात्री घबरा गए।
घटना की सूचना मिलते ही कटिहार स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित यात्री से बात की और घटना की जानकारी ली। आरपीएफ की जांच में स्पष्ट हुआ कि कोच संख्या ई-1 की खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके बाद ट्रेन को समय पर आगे के लिए रवाना किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनपुर मंडल के रेल सुरक्षा बल अधिकारियों को तत्काल जांच कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का सख्त आदेश दिया गया है।
रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, रेलवे ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल रेलवे को दें। गौरतलब है कि वंदे भारत जैसी आधुनिक और महंगी ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं ना केवल यात्रियों की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि सरकार की बहुप्रतिक्षित योजनाओं को भी धक्का पहुंचाती हैं। ऐसे मामलों में रेलवे प्रशासन बेहद सख्ती से निपटने का संकेत दे चुका है।
About The Author
