छात्र ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

छात्र ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

पटना। राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक प्रतियोगी छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। स्वीट हार्ट लाइन गली स्थित एक निजी लॉज में रहकर जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहे भोजपुर जिले के कोइलवर निवासी छात्र ब्रज बिहारी उर्फ सोनू (25 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। मृतक के कमरे को सील कर पुलिस उसके मोबाइल, कॉपी, किताब और अन्य दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रज बिहारी पटना में रहकर बीते कुछ वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लॉज के अन्य छात्रों और परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में था। उसकी दिनचर्या में बदलाव आ गया था—वह अक्सर गुमसुम रहता, किसी से बातचीत नहीं करता और खुद को कमरे तक ही सीमित रखता। परिजनों ने बताया कि ब्रज बिहारी एक मेधावी छात्र था लेकिन लगातार असफलताओं और प्रतियोगी माहौल के दबाव के कारण वह अवसाद में चला गया था। शनिवार रात भी वह किसी से बातचीत किए बिना अपने कमरे में चला गया और सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला।

रविवार की सुबह जब लॉज के अन्य छात्र जागे, तो उन्होंने ब्रज बिहारी का दरवाजा बंद पाया। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्रों को संदेह हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए—ब्रज बिहारी पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ था। तत्काल लॉज संचालक और छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। कदमकुआं थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND