बिहार में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, स्वीटी सेहरावत बनीं पूर्णिया की SP
पटना के नए SSP बने कार्तिकेय शर्मा
पटना | बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बदलाव में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को हटा दिया गया है और उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय शर्मा को नया एसएसपी पटना बनाया गया है। अवकाश कुमार को अब बीएमपी-1 में स्थानांतरित किया गया है।
स्वीटी सेहरावत को पूर्णिया की जिम्मेदारी
वहीं पटना सेंट्रल की सिटी एसपी स्वीटी सेहरावत को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा सरथ आर. एस. को सुपौल का एसपी, चंद्रशेखर प्रसाद को पटना का एसपी (लॉ एंड ऑर्डर), और अशोक कुमार मिश्रा को विशेष शाखा का एसपी नियुक्त किया गया है। सुपौल के एसपी रहे शैशव यादव को एआईजी (आधुनिकीकरण), पटना के पद पर भेजा गया है। गृह विभाग ने इस तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
छह महीने भी नहीं टिके अवकाश कुमार
पटना के एसएसपी रहे अवकाश कुमार महज 6 महीने के कार्यकाल में ही हटा दिए गए। उन्हें 28 दिसंबर 2024 को पटना का एसएसपी बनाया गया था। लेकिन राजधानी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण न पाने के कारण सरकार ने उन्हें बीच कार्यकाल में ही हटा दिया।
जानिए कौन हैं कार्तिकेय शर्मा
कार्तिकेय शर्मा का जन्म 4 सितंबर 1988 को हुआ। शुरुआती पढ़ाई रांची से करने के बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में पीजीडीएम किया। इसके उपरांत उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और 2013 में चयनित होकर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। अब उन्हें पटना की कमान सौंपी गई है।
About The Author
