पटना : चुनाव आयोग की हाईलेवल मीटिंग, दो जिलों का दौरा करेगी टीम

पटना : चुनाव आयोग की हाईलेवल मीटिंग, दो जिलों का दौरा करेगी टीम

पटना।  बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को पटना में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक स्थानीय होटल में निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर सचिव निर्वाचन विभाग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. विवेक जोशी गुरुवार शाम बिहार के चार दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। उनका यह दौरा न सिर्फ चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए है, बल्कि वे सीधे चुनाव तंत्र के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर जमीनी हालात का भी मूल्यांकन कर रहे हैं।

शुक्रवार को उन्होंने पटना में विभिन्न स्तर के अधिकारियों के साथ गहन बैठक की, जिसमें कानून-व्यवस्था, पोलिंग बूथ की तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम जांच और मतदाता सूची की स्थिति पर चर्चा की गई। इस समीक्षा के बाद डॉ. जोशी फील्ड में जाकर भी चुनावी तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे। इसके तहत वे पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) का दौरा करेंगे, जहां ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, निर्वाचनी रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ बैठक कर स्थानीय तैयारियों का जायजा लेंगे।

इस दौरे के दौरान डॉ. जोशी मतदाता सुविधा केंद्रों, प्रशिक्षण केंद्रों और पोलिंग स्टेशनों की स्थिति का भी प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। आयोग द्वारा इस बार विशेष जोर मतदाता सूची की शुद्धता और बूथ लेवल एजेंटों के प्रशिक्षण पर दिया जा रहा है। इसके लिए एक वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मतदान केंद्रों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के एजेंट शामिल हो रहे हैं।

इस समय 13 जिलों में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें सुरक्षा और पारदर्शिता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। डॉ. विवेक जोशी का यह दौरा बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भागीदारीपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में आयोग की गंभीरता को दर्शाता है। चुनाव आयोग चाहता है कि राज्य में हर मतदाता को सुरक्षित और सुगम मतदान का अवसर प्राप्त हो और लोकतंत्र की इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND