तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी से किया गठबंधन
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक दिशा का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी VVIP पार्टी ने वीआईपी (VVIP) पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने वीआईपी के संस्थापक को "बहरूपिया" बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ही असली है।
इस दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी और कांग्रेस को भी अपनी टीम में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है और अब वे बिहार के लिए लड़ेंगे। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है, जहां से पहले उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की बात कही थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव के महुआ से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा तो तेज प्रताप ने साफ कहा, "तेजस्वी वहां से कभी नहीं लड़ेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि "तेजस्वी मेरा चैनल देख रहे होंगे। उनको आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हैं।" इससे साफ जाहिर है कि दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक दूरियां अभी भी बनी हुई हैं।
तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह सीट अपने समर्थक मुकेश रौशन को एक "अमानत" के तौर पर सौंपी थी। अब जब वे रो रहे हैं, तो वे उन्हें "झुनझुना पकड़ा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में कुछ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ना पड़ा था, लेकिन अब वे महुआ से ही लड़ेंगे।
About The Author
