तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में आज होगी सुनवाई, दूसरी ओर अनुष्का के साथ रिश्ते पर फिर घिरे तेजप्रताप

तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में आज होगी सुनवाई, दूसरी ओर अनुष्का के साथ रिश्ते पर फिर घिरे तेजप्रताप

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज 4 जुलाई को सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले 13 दिन पूर्व निर्धारित सुनवाई स्थगित हो गई थी। इस बहुचर्चित मामले में कानूनी और पारिवारिक उलझनों के बीच अब एक नया मोड़ तब आया, जब तेजप्रताप अनुष्का यादव के घर पहुंच गए और मीडिया में आकर उनके साथ 12 साल पुराने रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

अनुष्का के साथ रिश्ते को लेकर दोहरे बयान

तेजप्रताप तीन दिन पहले अनुष्का के घर पहुंचे और मीडिया से कहाअनुष्का के साथ वाली फोटो मैंने ही पोस्ट की थी। यहां मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए आया हूं, कोई रोक थोड़े ही देगा। गौरतलब है कि 24 मई को तेजप्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया गया था कि वे और अनुष्का 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में तेजप्रताप ने इसे फर्जी बताते हुए "आईडी हैक" का हवाला दिया। अब उन्होंने खुद उस पोस्ट को अपनी ओर से किया हुआ स्वीकार कर पूर्व के बयान से यू-टर्न ले लिया है।

तेजप्रताप के इस कदम के बाद ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया अगर वे पहले से 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो मुझसे शादी क्यों की? उनके इस बयान के बाद मामला और गरमा गया। ऐश्वर्या के भाई आकाश राय ने भी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से न्याय की मांग की है।

पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वदेव सिंह के मुताबिक कोर्ट में तलाक का मामला विचाराधीन होने के दौरान किसी अन्य के साथ रिश्ते का प्रदर्शन करना कानूनी रूप से आपत्तिजनक है। अगर तेजप्रताप ने अनुष्का से विवाह कर लिया है तो वह भी अवैध होगा, क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट में बिना तलाक दूसरी शादी गैरकानूनी मानी जाती है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND