तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, सोशल मीडिया पर बेटे संग तस्वीर की साझा
वीडियो कॉल पर लालू यादव से कहा- पोता हुआ है
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। इस बार उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। इस खुशी के पल को साझा करते हुए तेजस्वी ने बेटे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा, "आख़िरकार इंतज़ार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।"
तेजस्वी की पत्नी राजश्री कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां 26 मई को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसी दिन लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी कोलकाता के लिए रवाना हुए, बहू और नवजात पोते से मिलने। इस पारिवारिक प्रसंग से जुड़े एक वीडियो में तेजस्वी को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर कहते सुना जा सकता है, "पापा, बेटा हुआ है... आपका पोता हुआ है।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और समर्थकों के बीच चर्चा में है।
बेटे के जन्म की खबर आते ही परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बुआ रोहिणी आचार्या ने नवजात के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।" वहीं, बुआ और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी अपने भतीजे के साथ सेल्फी साझा की।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव मार्च 2023 में पहली बार पिता बने थे, जब उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था। उस वक्त लालू यादव ने पोती का नाम 'कात्यायनी' रखा था। उस समय तेजस्वी बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर थे और उनके परिवार पर लैंड फॉर जॉब्स घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही थी।
अब एक बेटे के आगमन के साथ लालू-राबड़ी परिवार में फिर से खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के समर्थकों, राजद कार्यकर्ताओं और आम जनता की ओर से उन्हें बधाई दी जा रही है। राजनीति में तेजस्वी की छवि जहाँ एक तेजतर्रार युवा नेता के तौर पर बनी हुई है, वहीं पारिवारिक तस्वीरों और निजी पलों को साझा कर वे अपने समर्थकों से भावनात्मक जुड़ाव भी बनाए रखते हैं। बेटे के जन्म के साथ अब यह परिवार फिर से सुर्खियों में है।
About The Author
