पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद बिहार के लाल इम्तियाज को श्रद्धांजलि, नीतीश सरकार देगी 21 लाख की सम्मान राशि
पटना। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में बिहार के सारण जिले के वीर सपूत, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि "देश उनके अदम्य साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।" राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को 21 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इम्तियाज की शहादत हर भारतीय को गौरवान्वित करती है। वह सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, यह पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। उनके परिजनों के साथ राज्य सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है।
बीएसएफ के जम्मू सेक्टर के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई। उसमें कहा गया—
“हम 10 मई को आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। उन्होंने पोस्ट का नेतृत्व करते हुए वीरतापूर्वक मोर्चा संभाला। उनकी बहादुरी को बीएसएफ हमेशा याद रखेगा।
सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी इम्तियाज की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। हर किसी की आंखें नम हैं, लेकिन गर्व भी उतना ही है कि उनके गांव का बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और ड्रोन हमलों के जरिए हमला किया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत कुल 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
About The Author
