आरा: ट्रेन में मोबाइल लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवती को चलती ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर
आरा। आरा-सासाराम रेलखंड पर रविवार को मानवता को झकझोर देने वाली घटना घटी। मोबाइल लूट की कोशिश का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को सिर, सीने और पीठ में गहरी चोटें आई हैं और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। घटना सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन में पीरो स्टेशन और आरा स्टेशन के बीच घटी। पीड़िता की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की 20 वर्षीय बेटी तनु कुमारी के रूप में हुई है।
तनु अपने चेहरे के इलाज के लिए होम्योपैथी दवा लेने आरा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन आरा स्टेशन के पास स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज के नजदीक पहुंची, पहले से ट्रेन में सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। तनु ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया। गिरने के बाद तनु तकरीबन 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ी रही। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाले लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तनु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार, और असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। अस्पताल में तनु के परिवारजनों से भी अधिकारियों ने बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। तनु के भाई शशि रंजन कुमार ने बताया कि बहन पीरो स्टेशन से सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थी। मोबाइल छीनने के प्रयास में नाकाम रहने पर एक बदमाश ने उसे धक्का दे दिया, जबकि दूसरा बदमाश मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया।
रेलवे पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रेलवे के एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन ने बताया कि घायल युवती से पूछताछ की गई है और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।
About The Author
