पटना: नहाने के दौरान तीन दोस्त की मौत
पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की देर शाम तब हुआ जब तीनों दोस्त घाट पर नहाने गए थे। मृतकों की पहचान मंदिरी के विनीत कुमार (20), दीघा घाट के गंगा कॉलोनी निवासी सोनू राज (19) और बुद्धा कॉलोनी, दुजरा निवासी आदित्य कुमार (19) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों के शव गंगा नदी से बाहर निकाले गए। इसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों दोस्त शाम को गंगा स्नान के लिए कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंचे थे। शुरुआत में तीनों घाट की सीढ़ियों पर बैठकर बातें कर रहे थे। फिर एक-एक कर नहाने के लिए पानी में उतरे। नहाते-नहाते विनीत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख सोनू और आदित्य भी घबराकर उसे बचाने के लिए आगे बढ़े।
लेकिन गहराई और तेज बहाव में वे भी खुद को संभाल नहीं सके और देखते ही देखते तीनों जलसमाधि ले बैठे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना को देखा और बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब तक राहत टीम पहुंची, तीनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं।
About The Author
