पटना: जमीन विवाद सुलझाने में फायरिंग, सब इंस्पेक्टर समेत तीन घायल
पटना। राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र स्थित सेवती गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायत खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते रोड़ेबाजी और फायरिंग में बदल गया। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी, जिनमें एक सब इंस्पेक्टर और एक दारोगा का बेटा शामिल है। घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है मनोज सिंह – सब इंस्पेक्टर (पैर में गोली),सावन कुमार – दारोगा का बेटा (तीन गोली लगी – हालत नाजुक), रोहित कुमार – (सिर और पेट में गोली) घायलों को पहले मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें PMCH रेफर किया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सेवती गांव में लगभग 9 बीघा जमीन को लेकर पिछले दो वर्षों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। यह जमीन मूलतः 1939 में बिंदेश्वरी चंद्रवंशी के नाम पर खतियानी थी, जिसे कुछ साल पहले एग्रीमेंट के जरिए बेचा गया था। बाद में उसी जमीन को लेकर कई बार अलग-अलग लोगों से नए एग्रीमेंट किए गए, जिससे विवाद और उलझ गया। कुछ दिन पहले एक पक्ष द्वारा जमीन की जुताई किए जाने के बाद से तनाव बढ़ गया था। इसको सुलझाने के लिए रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन बातचीत के दौरान ही विवाद ने उग्र रूप ले लिया। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज और बहस के बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गई। जल्द ही मामला हाथ से निकल गया और दोनों तरफ से करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।।
घटना की सूचना मिलते ही धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने अरविंद उर्फ लोहा सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार और चिंटू कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने कहा की जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद था, जो कोर्ट में विचाराधीन भी है। एक पक्ष का फैसला कैंसिल हो गया है, बावजूद इसके वे कब्जा करना चाह रहे थे। उसी को लेकर पंचायत चल रही थी, जहां से मामला मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया।
मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कीधनरुआ थाना अंतर्गत सेवती गांव में पंचायती के दौरान 10-12 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी। तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
About The Author
