पटना: गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में तीन की डूबकर मौत

दो को ग्रामीणों ने बचाया, NH-31 पर किया गया हंगामा

पटना: गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में तीन की डूबकर मौत

पटना। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही दियारा घाट पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाने गए पांच युवकों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो युवकों को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, पांचों युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के शाह सलेमपुर गांव के रहने वाले थे और होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे थे। रविवार की सुबह वे दौड़ने और एक्सरसाइज के बाद मलाही दियारा घाट पर नहाने पहुंचे थे। नहाते समय अचानक गंगा की तेज धारा में सभी बहने लगे। घाट से थोड़ी दूरी पर मौजूद एक स्थानीय ग्रामीण श्रीमल यादव ने बहादुरी दिखाते हुए गंगा में छलांग लगाई और नवीन कुमार व जितेंद्र कुमार को बचा लिया। लेकिन बाकी तीन युवक – निरंजन कुमार (22), धीरज कुमार (24) और सोनू कुमार (25) – गंगा की धारा में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। CO नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह करीब 8 बजे मिली। तत्काल SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां घाट निर्धारित नहीं है, वहां स्नान न करें।

घटना के बाद मलाही दियारा घाट पर भारी भीड़ जुट गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर रो-रोकर बेहाल हो गए। घाट पर चीख-पुकार का माहौल है। मौके पर हर कोई स्तब्ध नजर आया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जलगोविंद गांव के पास NH-31 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पटना की ओर जा रही एक एम्बुलेंस को भी रोक दिया और उसके चालक से गाली-गलौज व मारपीट का प्रयास किया।

हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस टीम पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश कर रही है। प्रशासन की ओर से बार-बार यह अपील की जा रही है कि लोग बिना सुरक्षा व्यवस्था वाले स्थानों पर गंगा स्नान करने से बचें। SDRF और गोताखोरों की टीम अब भी लापता युवकों की तलाश में जुटी है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND