पटना: नहर में गिरी कार मां-बेटी समेत तीन की मौत, दो लोग बचाए गए

पटना: नहर में गिरी कार मां-बेटी समेत तीन की मौत, दो लोग बचाए गए

पटना। शनिवार सुबह पटना जिले के सरैया गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक चलती कार अनियंत्रित होकर सोन कैनाल नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे बैठे दो लोगों को समय रहते स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। मृतकों की पहचान निर्मला देवी (52), नीतू सिंह (36) और 10 वर्षीय अस्तितु कुमारी के रूप में की गई है। हादसे में बचे नंदन सिंह और उनकी बेटी रिद्धि सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण कार सिंगल लेन सड़क से फिसलकर सीधे नहर में गिर गई। नहर इस समय गहरी है और उसमें पानी का स्तर भी सामान्य से अधिक है, जिससे कार डूबती चली गई। हादसे के वक्त सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के करिहो गांव जा रहे थे। वहां एक पारिवारिक शादी की सालगिरह में शामिल होना था।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से और JCB के सहारे नहर में डूबी कार को बाहर निकाला गया। कार के चारों दरवाजे अंदर से लॉक थे, जिससे अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके। जब गेट तोड़े गए, तो आगे की सीट पर बैठे दो लोग बेहोशी की हालत में जिंदा मिले, जबकि पीछे बैठे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह रास्ता अरवल बस स्टैंड होते हुए कनपा पुल तक जाता है और यह बेहद संकरा है, जिस पर केवल हल्की गाड़ियां ही चल सकती हैं। नहर सड़क से मात्र 3 फीट नीचे है और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कार के बहने की सूचना सबसे पहले सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने दी थी, जिन्होंने गाड़ी को पानी में तैरते देखा। तीनों मृतकों के शवों को पटना एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव और मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है।

Views: 38
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND