तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र को कल CM देंगे बड़ी सौगात , कच्ची दरगाह–राघोपुर पुल के पहले फेज का करेंगे उद्घाटन
पटना। जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में विकास की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। चुनावी मौसम में एक ओर जहां सरकार विकास योजनाओं का सिलसिला तेज कर जनता के बीच सकारात्मक संदेश भेजने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष भी इसे चुनावी हथकंडा करार देने में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य के सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्रों में से एक, राघोपुर, को एक ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार राघोपुर में कच्ची दरगाह से राघोपुर तक बनाए गए सिक्स लेन पुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच मजबूत और स्थायी संपर्क का एक प्रमुख जरिया बनने जा रहा है। इस परियोजना के पहले फेज के तहत कच्ची दरगाह से राघोपुर तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बिदुपुर तक का खंड निर्माणाधीन है।
राघोपुर, जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का निर्वाचन क्षेत्र है, अब तक अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण मुख्यधारा से काफी हद तक कटा हुआ था। स्थानीय लोगों को पटना आने-जाने के लिए नाव या अस्थायी पीपा पुल का सहारा लेना पड़ता था, जो बरसात और बाढ़ के समय पूरी तरह बंद हो जाता था। ऐसी स्थिति में लोगों को जान जोखिम में डालकर नाव से यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके हैं।लेकिन अब इस सिक्स लेन पुल के पहले फेज के पूरा हो जाने से राघोपुर को राजधानी पटना से सीधी, तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिल जाएगी। यह न केवल लोगों की जीवनशैली में परिवर्तन लाएगा, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा।
इस पुल से खासतौर पर किसानों को बहुत लाभ होगा। अब वे अपने खेतों में उगाई गई फसल को सीधे पटना के बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। परिवहन में लगने वाला समय और लागत दोनों घटेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। पटना आने-जाने में सुविधा मिलने से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक भी अब लोगों की सीधी पहुंच होगी। पुल के उद्घाटन को लेकर राघोपुर और आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासी वर्षों से स्थायी पुल की मांग कर रहे थे। अब जब यह सपना साकार होने जा रहा है तो लोग इसे "नई राह की शुरुआत" कहकर देख रहे हैं।
About The Author
