पटना: गरिमा मलिक समेत सात IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

गरिमा मलिक बनीं निगरानी आईजी

पटना: गरिमा मलिक समेत सात IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की बड़ी कार्रवाई हुई है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में सात वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय क्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मलिक को अब निगरानी विभाग की आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे जितेंद्र राणा को केंद्रीय क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही राकेश राठी को विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।

list

इसी क्रम में एस. प्रेमलथा, जो अब तक निगरानी आईजी थीं, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी) का प्रभार सौंपा गया है। जबकि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के एसपी मनोज कुमार तिवारी को सिवान का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, सिवान में पदस्थापित एसपी अमितेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) में भेजा गया है।

इसके अलावा बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत के. रामदास को सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) का एसपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि इस महीने की 14 जून को भी राज्य सरकार ने कई बड़े तबादले किए थे, जिसमें पटना एसएसपी समेत 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए थे। अब एक बार फिर चुनावी माहौल के बीच तबादलों की यह श्रृंखला यह संकेत दे रही है कि प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातार रणनीतिक बदलाव किए जा रहे हैं।

Views: 38
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND