पटना में घूस लेते दो दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
पटना। विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रूपसपुर थाने के दो दरोगा फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कैसे पकड़े गए घूसखोर दरोगा
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के गेट के पास दोनों दरोगा केस मैनेज करने के लिए तुषार कुमार पांडेय से रिश्वत ले रहे थे। तुषार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी, जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया। इनपुट के आधार पर विजिलेंस टीम के अधिकारी सिविल ड्रेस में पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही घूस की रकम दी जाने लगी, विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पहले तो दोनों दरोगा कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब विजिलेंस के पदाधिकारियों ने अपनी पहचान बताई तो उनके होश उड़ गए। इस गिरफ्तारी की पुष्टि विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने की है। तुषार पांडेय भोजपुर के रहने वाले हैं और फिलहाल पटना के जगदेव पथ में रहते हैं। उनका राहुल कुमार से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को निपटाने के लिए दोनों दरोगाओं ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
गिरफ्तारी के लिए बनी थी विशेष टीम
विजिलेंस इस मामले में पहले से नजर बनाए हुए थी और रंगे हाथ पकड़ने के लिए डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया था। टीम ने पूरे घटनाक्रम की ट्रैकिंग की और घूस लेते ही दोनों को दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है, और विजिलेंस जल्द ही घूसखोरी से जुड़े और भी सुराग खंगाल सकती है।
About The Author
