पटना: नवरात्र पूजा के लिए गंगा से जल लेने पहुंचे दो युवक डूबे, अब तक नहीं मिले शव

पटना: नवरात्र पूजा के लिए गंगा से जल लेने पहुंचे दो युवक डूबे, अब तक नहीं मिले शव

पटना। राजधानी के मरीन ड्राइव घाट पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गर्दनीबाग दमडिया रोड नंबर 20 के रहने वाले दो युवक नवरात्र पूजा के लिए गंगा जल लेने आए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान बंटी कुमार (31 वर्ष) और सुमित कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में उनके साथ मौजूद तीसरा युवक सोना कुमार किसी तरह बचकर बाहर निकल आया और उसने पुलिस व परिजनों को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक गंगा में उतरे थे, लेकिन गहराई और तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए। अचानक दो युवक गहराई में चले गए और डूबने लगे। वहीं, तीसरा साथी मुश्किल से बाहर निकल सका। बताया जा रहा है कि दीघा घाट इलाके में गंगा किनारे किसी तरह की बैरिकेडिंग या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

हादसे के बाद भी तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया। करीब ढाई घंटे बाद गोताखोरों को बुलाया गया और खोजबीन शुरू की गई। इस देरी को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और लोगों को शांत कराने में लगी रही।

बंटी प्राइवेट जॉब करते थे, जबकि सुमित भागलपुर स्थित एलएनटी कंपनी में कार्यरत थे। सुमित हाल ही में छुट्टी लेकर घर आए थे और नवरात्र में पूजा के लिए जल लेने अपने दोस्त बंटी के साथ पहुंचे थे। लेकिन गंगा नदी के बहाव में दोनों की जिंदगी खत्म हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Views: 26
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND