भोजपुर: कचरा फेंकने के विवाद में चाचा-भतीजे की पीटाई, पीतल के लोटे से सिर पर हमला

भोजपुर: कचरा फेंकने के विवाद में चाचा-भतीजे की पीटाई, पीतल के लोटे से सिर पर हमला

भोजपुर। जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव में जमीन को लेकर एक बार फिर से बवाल हुआ। घटना सोमवार की देर शाम की है, जब महज 15 फीट जमीन पर कचरा फेंकने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि पड़ोसियों ने चाचा और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों में जगतपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र रजक के 39 वर्षीय पुत्र सुनील रजक और दिलीप रजक के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित सुनील रजक ने बताया कि उसने अपने घर के सामने लगभग 15 फीट जमीन खाली छोड़ी थी, जिसका उपयोग आवागमन और साफ-सफाई के लिए होता है। इसी जमीन पर उनके पड़ोसी लगातार कचरा फेंकते आ रहे थे। दो महीने पहले भी इसी जमीन के ऊपर छज्जा निकालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से हालात बिगड़े जब सोमवार की शाम सुनील ने अपने पड़ोसियों से आग्रह किया कि भतीजी को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे हैं, इसलिए जमीन पर कचरा न फेंके।

इस अनुरोध के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर पीतल के लोटे से दोनों के सिर पर वार कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और सिर से काफी खून बहने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि दोनों के सिर पर गहरा घाव है, और खून का काफी रिसाव हुआ है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND