बिहार दौरे पर आ रहे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बेतिया रेलवे ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन

बिहार दौरे पर आ रहे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बेतिया रेलवे ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन

पटना। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे बेतिया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

रेल मंत्री का यह पहला बिहार दौरा, रेलवे परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर रेल मंत्री बिहार आ रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री का यह पहला बिहार दौरा है, जो कई मायनों में अहम है। इस दौरान वे बिहार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाली करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। रेल मंत्री का आगमन गोरखपुर तक विमान से होगा, जिसके बाद वे ट्रेन से बेतिया के प्रजापति हॉल्ट पहुंचेंगे। वहां वे बेतिया रेलवे ओवरब्रिज (फ्लाईओवर) का उद्घाटन करेंगे। इस फ्लाईओवर से शहर के यातायात को बड़ी राहत मिलेगी और रेलवे क्रॉसिंग के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

बिहार में रेलवे विस्तार को मिलेगी गति

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे से बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनके इस दौरे के दौरान नई रेल लाइनों, ओवरब्रिज, स्टेशन विकास और रेलवे सुविधाओं से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। इस दौरे को लेकर रेलवे विभाग और एनडीए खेमे में काफी उत्साह है।

प्रशासन और पार्टी तैयारियों में जुटे

रेल मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे विभाग सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों में जुट गया है। सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। रेलवे भी अपनी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की तैयारियों में लगा हुआ है। बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखा जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में बिहार को कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। अब रेल मंत्री खुद बिहार आकर उन परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। बेतिया रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के बाद रेल मंत्री बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों और परियोजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं। उनके इस दौरे से बिहार की रेलवे अवसंरचना में सुधार और नई परियोजनाओं को लेकर कई अहम घोषणाएं होने की संभावना है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND