बिहार: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने विनोद सिंह गुंजियाल
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास का तबादला कर दिया है और उनकी जगह वर्ष 2007 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार वे अगले आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, विनोद सिंह गुंजियाल को राज्य सरकार के अधीन वर्तमान में जिन पदों की जिम्मेदारी मिली है, उन्हें तत्काल प्रभाव से छोड़ने का निर्देश दिया गया है। नियमों के मुताबिक, कोई भी अधिकारी जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त होता है तो वह राज्य सरकार के किसी अन्य विभाग में किसी भी तरह का अतिरिक्त कार्यभार नहीं रख सकता है।
विनोद सिंह गुंजियाल एक अनुभवी और तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। वे 2007 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें प्रदेश की चुनावी व्यवस्था की कमान दी गई है, जहां उनके ऊपर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी।
वर्ष 2018 में एच. आर. श्रीनिवास को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। वे 2016 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। पांच साल के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य में कई सफल चुनावी प्रक्रियाओं का संचालन किया। अब उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा हटाया गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें बिहार सरकार में अगली जिम्मेदारी किस विभाग में दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा यह बदलाव बेहद अहम माना जा रहा है। नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सामने बड़ी चुनौती होगी कि वे सुचारू, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से पूरे चुनावी कार्यक्रम का संचालन करें। इससे न सिर्फ मतदाताओं का विश्वास मजबूत होगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता भी कायम रहेगी।
About The Author
