बिहार: राज्य के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 2025-26 से एथलेटिक्स और क्रिकेट में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू, वेबसाइट भी लॉन्च

बिहार: राज्य के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 2025-26 से एथलेटिक्स और क्रिकेट में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू, वेबसाइट भी लॉन्च

पटना। बिहार में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एथलेटिक्स और क्रिकेट में खेल प्रशिक्षण के लिए पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है। एथलेटिक्स के लिए 20 और क्रिकेट के लिए 20 सीटें निर्धारित की गई हैं।

इसको लेकर यूनिवर्सिटी की प्रथम एकेडमिक और एक्टिविटी काउंसिल की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति शिशिर सिन्हा ने की। बैठक में इन कोर्सों का सिलेबस, परीक्षा स्कीम और ऑर्डिनेंस को मंजूरी दी गई।

इन डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होगा, साथ ही राज्य, राष्ट्रीय या निर्धारित स्तर पर खेलों में सहभागिता का प्रमाणपत्र भी जरूरी होगा। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खेल का वास्तविक अनुभव रखने वाले ही इन कोर्सों में प्रवेश लें।

बैठक में एक और अहम प्रस्ताव पास किया गया, जिसके अनुसार इन पीजी डिप्लोमा कोर्सों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान NSNIS पटियाला के समकक्ष घोषित करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा। यह कदम कोर्स की गुणवत्ता और मान्यता को मजबूती देगा।

बैठक के दौरान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। इस वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी जानकारियां, आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम विवरण और अन्य गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

बैठक में एग्जामिनर कंट्रोलर की अध्यक्षता में एक ट्रेनिंग सेल गठित करने का निर्णय लिया गया, जो कोर्स संचालन और गुणवत्ता नियंत्रण का काम देखेगा। इसके अलावा परिषद ने UGC द्वारा अधिसूचित “स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करने के लिए विनियमन, 2025” को भी अपनाने का निर्णय लिया है।
Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND