पटना: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस पर योग-संगीत सत्र का आयोजन
स्वच्छता, योग और संगीत के समन्वय से जागरूकता का अनूठा प्रयास
पटना। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस के अवसर पर अदालतगंज तालाब पार्क में एक विशेष योग सह संगीत सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, प्रदीप कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार, ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, योग गुरु दर्शन सोनी और गायक राजेश केसरी शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने नीम और जामुन के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और योग गुरु के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास सत्र के दौरान उपनगर आयुक्त रामाशीष तिवारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "योग न केवल शारीरिक लचीलापन बढ़ाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है। यह आधुनिक जीवन की चुनौतियों से निपटने में सहायक है।"
योग सत्र के पश्चात स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत संगीत सत्र का आयोजन हुआ। इस दौरान लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों के साथ-साथ स्वच्छता पर आधारित गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्होंने मां गंगा को समर्पित गीतों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" भी प्रस्तुत किया।
संगीत संगत में संजय मिश्रा (कैसियो), प्रवीण कुमार (तबला) और अभिषेक कुमार (पैड) ने योगदान दिया। गायक राजेश केसरी ने भी जागरूकता गीतों के माध्यम से “स्वच्छ पटना, अपना पटना” का संदेश दिया।
यह आयोजन योग, संगीत, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को एक साथ जोड़ते हुए जनमानस में जागरूकता फैलाने का एक सफल प्रयास रहा। सभी उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और इसे नगर निगम की एक प्रेरणादायक पहल बताया।
About The Author
