पूर्णिया: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पूर्णिया: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पूर्णिया। पूर्णिया जिले में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानाध्यक्ष समेत कुल पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, महिला थाना की एसआई बबन कुमारी सिन्हा, एएसआई रीना कुमारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार और कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी शामिल हैं।

यह सख्त कार्रवाई उस समय की गई जब कसबा थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कसबा थाना में आवेदन दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद पीड़िता महिला थाना पहुंची, जहां उसने ओडी पदाधिकारी बबन कुमारी सिन्हा को आवेदन सौंपा और थानाध्यक्ष सुधा कुमारी से भी मुलाकात की, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब पीड़िता ने आखिरकार पूर्णिया सिटी टीओपी में शिकायत दर्ज कराई, तब मामला एसपी तक पहुंचा। पीड़िता की शिकायत को लगातार नजरअंदाज करने और संवेदनशीलता की कमी दिखाने पर पुलिस अधीक्षक ने दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इससे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में डायन का आरोप लगाकर पांच लोगों को जिंदा जला देने की घटना सामने आई थी। उस मामले में भी थानेदार की लापरवाही पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया था। पदस्थापन को लेकर भी बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। कार्यहित में कस्बा, महिला थाना, रौटा, मुफस्सिल और अनगढ़ थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने साफ कहा है कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Views: 24
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND