रोहतास: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, बांग्लादेश के 14 यात्री घायल

रोहतास: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, बांग्लादेश के 14 यात्री घायल

रोहतास। रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर एक खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में बांग्लादेश के चटगांव जिले के 14 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

गंभीर रूप से घायल चार यात्री बनारस रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बनारस रेफर कर दिया गया। घायलों में मोहन अधिकारी (40), देवी रानी दास (52), अर्सित कुमार (23), आशिष कुमार (53), विजय कुमार मित्रा (35), अशोक कुमार (50), शिखा विश्वास (50), तपस मित्रा (58), पापरी चौधरी (55), तापसी दास (50), कंचन खष्ठी (60), राहुल दास (26), रूपासी दास (45) और राफिता दास (56) शामिल हैं। इनमें मोहन अधिकारी, देवी रानी दास, अर्सित कुमार और आशिष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। सभी यात्री वृंदावन की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर सामान्य किया गया।

हाईवे पर यातायात बहाल

चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की सहायता से ट्रक और बस को हाईवे से हटा दिया गया है। फिलहाल, यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND