रोहतास समाहरणालय में 31 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, जिला पदाधिकारी ने किया वितरण
सासाराम। बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) पद पर नियुक्ति के लिए रोहतास समाहरणालय अंतर्गत अनुशंसित 34 अभ्यर्थियों में से 31 चयनित अभ्यर्थियों को आज औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिला पदाधिकारी ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और सेवा भाव की जानकारी दी तथा ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति केवल एक सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का अवसर है, जिसे पूरी जिम्मेदारी से निभाना होगा।
नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी रंजीत कुमार, अजीत कुमार, प्रभात शंकर पांडेय, सुनिल कुमार, अक्षयवर कुमार, कृष्णा कुमार, कृष्णा प्रसाद, सूरजीत कुमार, जयशंकर पाठक, पंकज कुमार, अजय कुमार, कुंज बिहारी पाल, अमरेन्द्र कुमार सिंह, जावेद अख्तर अंसारी, अनिल शर्मा, मनोज कुमार, चंद्रोज्जवल, जयप्रकाश, धनजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार गुप्ता, राधेश्याम कुमार प्रजापति, छोटेलाल साह, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष पासवान, संजय कुमार राम, बिंध्याचल कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार राम और कुमारी मीना।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी नियुक्त अभ्यर्थियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
About The Author
